चंदौली।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपते हुए शिक्षिकों के समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल पांडेय को भी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करायी जाए। साथ ही शिक्षिकाओं की चुनाव ड्यूटी में सहजता के साथ होम ब्लाक में ही लगाई जाए। जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश की स्थिति सही ढंग से प्रदर्शित करने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया जाए। साथ ही चयन वेतन मान, शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के निस्तारण आदि पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर डा. ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, फैयाज अहमद, आदित्य सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, कृष्णनंदन आदि उपस्थित रहे।