बहरिया : कमला नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 32 छात्राओं की ठंड लगने से हालत बिगड़ गई। उलटी दस्त होने लगी। मेडिकल टीम ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में किया।
अभी तीन बालिकाओं की हालत गंभीर है। सोमवार देर रात कई बालिकाओं के उलटी दस्त होने लगे। वार्डन प्रतिमा शुक्ला पहले देशी इलाज कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करती रहीं। लेकिन स्थित खराब होती गई। सुबह वार्डन ने आर आरटी नोडल अधिकारी डा. एसके सिंह को सूचना दी तो नोडल अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमरेश वर्मा की अध्यक्षता में मेडिकल टीम भेजी। करीब चार घंटे के बाद किसी प्रकार स्थित को नियंत्रण किया। खंड शिक्षा धिकारी बहिरया धमेंद्र कुमार ने बताया कि बालिकाओं का ठंड लगनी बड़ी बात है। इसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।