अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान सॉल्वर गैंग के 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छह आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं। पकड़े गए आरोपियों सुबह की पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठे थे।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी रवि त्यागी ने सॉल्वर गैंग के तीन आरोपियों को शिकोहाबाद बस स्टैंड के समीप से पकड़ा। यह लोग पेपर की बात कर रहे थे। पूछताछ के दौरान सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश देकर पुरातन सरस्वती इंटर कॉलेज, गार्डियन इंटर कॉलेज और सेंट डोमनिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के समीप से पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद अनिवेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लव कुमार यादव, सतीश राजपूत, गौरव यादव, राहुल कुमार यादव, जयप्रकाश उर्फ जेपी और अतुल कुमार ने 30 हजार रुपये लेकर भूपेंद्र कुमार, दुर्गेश, विजय राजपूत, अक्षय कुमार, सोनू, और कर्मवीर की जगह पहली पाली में परीक्षा दे चुके थे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे।
आरोपी पर दर्ज हैं मुकदमे
टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्रों के बाहर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया। गैंग का सरगना राकेश और चंद्रपाल हैं। उसने ही परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति के फर्जी कागज तैयार कर परीक्षा में बैठाया था। चंद्रपाल कानपुर और राकेश एत्माद्दौला थाना से वर्ष 2018 में इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आठ मोबाइल, पांच आधार कार्ड, सात शैक्षणिक दस्तावेज की छाया प्रति और 2,320 रुपये बरामद किए है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एसएसआई अखिलेश कुमार की तहरीर पर सॉल्वर गैंग से जुड़े चंद्रप्राल निवास मढैया नंदलाल नसीरपुर, राकेश निवासी श्रीरामपुर खरजाना थाना चरड़ीचांदी नालंदा बिहार, गौरव यादव निवासी जफराबाद मक्खनपुर, राहुल यादव निवासी शंभूनगर, सतीश राजपूत निवासी समोगर अरांव सिरसागंज, लवकुमार यादव निवासी खितौली नसीरपुर, जयप्रकाश उर्फ जेपी यादव निवासी नंदराम की मढैया नसीरपुर,अतुल कुमार निवासी भानूपुरा सिरसागंज, दुर्गेश निवासी नगला गुलाल नगला खंगर, भूपेंद्र कुमार निवासी रामपुर हरनगांव टूंडला, विजय राजपूत निवासी फतेहपुर राव साहब कदरापुर फतेहगढ़, अक्षय कुमार निवासी एटा चौराहा शिकोहाबाद, सोनू विजय सिंह पसनिंगपुर फतेहगढ़, करमवीर निवासी मिढ़ावली जसराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
चंद्रप्राल निवास मढैया नंदलाल नसीरपुर, राकेश निवासी श्रीरामपुर खरजाना थाना चरड़ीचांदी नालंदा बिहार, गौरव यादव निवासी जफराबाद मक्खनपुर, राहुल कुमार यादव निवासी शंभूनगर, सतीश राजपूत निवासी समोगर अरांव सिरसागंज, लवकुमार यादव निवासी खितौली नसीरपुर, जयप्रकाश उर्फ जेपी यादव निवासी नंदराम की मढैया नसीरपुर,अतुल कुमार निवासी भानूपुरा सिरसागंज शामिल हैं