उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों को 10 फीसदी डीए की मंजूरी मिल गई। अभी तक रोडवेज कर्मियों को सात फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। शुक्रवार को प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह इस संबंध में दिशा निर्देश परिवहन निगम प्रशासन को भेजा है। जिसमें जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश दिए हैं। इससे प्रदेश भर के 18 हजार नियमित कर्मियों को दो से छह हजार रुपए प्रतिमाह फायदा होगा।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन बीते 14 दिसंबर 2021 को हुई वार्ता में लिए गए निर्णय के क्रम में परिवहन निगम कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी करने पर परिषद के नेताओं ने प्रमुख सचिव, परिवहन व प्रबंध निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया है।