लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई को-कॅरिकुलर कोर्सों का सिलेबस और मूल्यांकन व्यवस्था में किए गए बदलाव से संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया। अमर उजाला ने सोमवार के अंक में ‘लविवि: एनईपी तो लागू कर दी, कोर्स कंटेंट का पता नहीं’ और 24 दिसंबर के अंक में ‘अब 75 की थ्योरी, 25 का इंटरनल’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि विवि ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव तो किया लेकिन कॉलेजों को इसकी जानकारी नहीं दी, जबकि कॉलेजों से इंटरनल मांग लिए गए हैं।
इसके बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने इसका नोटिफिकेशन करते हुए कॉलेजों व विभागों को इसकी जानकारी भेजी है। दूसरी तरफ पहले सेमेस्टर में चार क्रेडिट की को-कॅरिकुलर एक्टिविटी तो लागू कर दी गई, लेकिन इसके सिलेबस आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई। इसकी वजह से कॉलेज काफी परेशान थे। अब विवि प्रशासन ने कई को-कॅरिकुलर एक्टिविटी का सिलेबस बनाकर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया, जबकि कुछ अन्य की प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य का भी नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा।