लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गई है। जिले में 132 केेंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। बोर्ड ने प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी कर विद्यालयों से आपत्ति मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड द्वारा अंतिम सूची जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।
यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिले के सभी विद्यालयों से ऑनलाइन सूचनाएं मांगी थीं। विद्यालयों के कक्षों में बैठने की व्यवस्था, क्षमता, बिजली-पानी व शौचालय की व्यवस्था, कक्षाओं में वायस रिकॉडर युक्त सीसीटीवी कैमरा है कि नहीं आदि संसाधनों का ब्योरा मंगाया था। इनका सत्यापन करने के बाद शिक्षा विभाग ने ब्योरे को अंतिम रूप दिया। इसके आधार पर जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 132 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटर परीक्षार्थियों की संख्या पिछले के मुकाबले करीब 14 हजार से ज्यादा घट गई है। इस बार कुल 92,240 छात्रों ने ही बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इनमें से कक्षा 10 के संस्थागत छात्रों की संख्या 47,159 और कक्षा 12 के संस्थागत छात्रों की संख्या 42, 251 है। वहीं प्राइवेट छात्रों के वर्ग में कक्षा 10 में छात्रों की संख्या 505 और कक्षा 12 में छात्रों की संख्या 2325 है। जहां परीक्षार्थियों की संख्या घटी है वहीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर जिले के विद्यालयों से आपत्ति मांगी है। आपत्तियों का निस्तारण शिक्षा विभाग और जिला समिति द्वारा किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड अंतिम सूची जारी कर सकता है। अनुमान है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है।
कहीं ज्यादा तो कहीं कम छात्र आवंटित
परीक्षा केंद्रों की धारण क्षमता के अनुसार कई केंद्रों पर ज्यादा तो कई पर क्षमता से कम छात्र आवंटित किए हैं। कई सरकारी स्कूलों में कम छात्र आवंटित किए गए हैं। वहीं कुछ वित्तविहीन विद्यालयों में ज्यादा छात्र आवंटित किए हैं। ऐसे में आपत्तियों के निस्तारण में कई छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ शिफ्टिंग सूची भी जारी की है। इसके अंतर्गत किस विद्यालय के छात्रों का केंद्र कौन से विद्यालय में है, यह भी दर्शाया गया है।