शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान प्रयागराज में एक महिला अभ्यर्थी भी नकल करते पकड़ी गई है। जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नंदिनी तिवारी ने उसके खिलाफ जॉर्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि जॉर्जटाउन की रहने वाली लक्ष्मी भारतीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंची थी। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक रेणु कुशवाहा ने शक के आधार पर जांच की तो लक्ष्मी के पास नकल सामग्री मिली। जांच और पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कॉलेज की ओर से कार्रवाई की गई। जॉर्जटाउन पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने दूसरी पाली के बाद महिला के नकल करने की सूचना दी थी जबकि वह पहली पाली में नकल करती हुई पकड़ी गई थी। उसी शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व एसटीएफ ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
117
previous post