संवाद न्यूज एजेंसी
चंदौसी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण सिंह गुट) की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर पर हो रही अनावश्यक देरी के कारण नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिलने में देरी पर रोष व्यक्त किया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद के गांव लखौरी, चंदावली, गुमथल, मड़कावली चंदौसी आदि विद्यालयों में नवनियुक्त डेढ़ सौ शिक्षकों को वेतन न मिलने से परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। इन शिक्षकों को शीघ्र वेतन जारी करने के संबंध में एक माह पूर्व शिक्षा निदेशक द्वारा आदेश भी जारी किया जा चुका है।
संगठन के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र वेतन दिलाने तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर समस्याओं का निस्तारण कराएगा। इस अवसर पर संजीव कपूर, मनोज कुमार, पंचम सिंह, गोविंद प्रसाद, सुधीर कुमार त्यागी, उमेश कुमार निराला, रामसेवक आदि मौजूद रहे