लखनऊ:प्रदेश में स्टाफ नर्स (पुरुष) के खाली पड़े 448 पदों का विज्ञापन इसी माह जारी कर दिया जाएगा । लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने बताया कि विज्ञापन जारी होने के लगभग पांच माह में ही स्टाफ नर्स के 4743 पदों पर चयन की प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूर्ण की गई जो अपने आप में एक प्रेरणास्पद मानदण्ड है।उन्होंने इसके लिए आयोग कार्मिकों की प्रतिबद्धता और संकल्प और आयोग की कार्य संस्कृति को सराहा है, जिन्होंने कोविड 19 महामारी की अवधि में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृह बनाए रखने के लिए राष्ट्रहित में अपना योगदान किया। प्रदेश में योगी सरकार ने पिछले पौने पांच वर्षों में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां देकर अपना संकल्प पूरा किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी योगी का मिशन रोज़गार धीमा नहीं पड़ा। समय की ज़रुरत के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के खाली पद भर कर स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत किया।
इतने पदों पर चयनित हो चुके हैं अभ्यर्थी
- स्टाफ नर्स / सिस्टर (ग्रेड-2) (महिला एवं पुरुष) के 4743 पदों पर भर्ती हुई।
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 2582 पदों ( 50 पुरुष एवं 2532 महिला) के सापेक्ष 50 पुरुष तथा 1627 महिला अभ्यर्थी चयनित
- चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के 1235 पदों ( 90 पुरुष एवं 1145 महिला) के सापेक्ष 90 पुरुष तथा 623 महिला अभ्यर्थी चयनित
- केजीएमयू के 926 पदों ( 46 पुरुष एवं 880 महिला) के सापेक्ष 46 पुरुष तथा 578 महिला अभ्यर्थी चयनित
- उपरोक्त तीनों श्रेणियों में कुल 3014 अभ्यर्थी चयनित हुए