जिले के राजकीय विद्यालयों में दो सौ शिक्षकों की कमी, आधी-अधूरी तैयारियों के बीच परीक्षा देंगे विद्यार्थी
प्रतापगढ़। कोरोना की दूसरी लहर में छह माह तक राजकीय विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई, अब शिक्षकों की कमी से उनका कोर्स पिछड़ रहा है। बोर्ड परीक्षा में अब काफी कम समय बचा है, लेकिन बच्चों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। शिक्षकों की कमी से कई विषयों की कक्षाए नहीं संचालित हो पा रही हैं। मजबूरी में बच्चों को कोचिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच ही बच्चे परीक्षा देंगे।
जिले में कुल 41 राजकीय विद्यालय
संचालित हो रहे हैं। इनमें 17 इंटर कॉलेज व 24 हाईस्कूल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन बंद कर दिया गया ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई गई।
हालांकि यह व्यवस्था उन बच्चों के ही काम आई, जिनके पास स्मार्टफोन थे।