प्रयागराज : पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में ज्ञापन और कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट देकर मांग की है कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए।
पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना है। पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से प्रस्तावित है। परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में 31 जनवरी तक आयोजित की जानी है।
मुख्य परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभ्यर्थी बुखार और खांसी जुकाम से पीड़ित हैं। ऐसे में उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। तमाम अभ्यर्थियों ने उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ज्ञापन दिया है कि परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए। अभ्यर्थियों ने कोरोना जांच की रिपोर्ट भी आयोग को सौंपी है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने बताया कि लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों ने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयोग को दी है। अवनीश के अनुसार दिल्ली और गाजियाबाद से भी उनके पास कुछ अभ्यर्थियों के फोन आए हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं और चाहते हैं कि समिति उनकी ओर से आयोग में ज्ञापन देकर परीक्षा टालने की मांग करे। वैसे भी आयोग को परीक्षा स्थगित कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा के दौरान दूसरे जिलों के अभ्यर्थी भी आएंगे और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
दूसरी ओर, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह की अगुवाई में पीसीएस-21 मुख्य परीक्षा को टालने के लिए तीन दिनों से ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने अपने नाम और रोल नंबर सहित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट किया और ईमेल भेजा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है और मुख्य परीक्षा में यूपी समेत अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए। अभियान में शामिल जय प्रकाश द्विवेदी, रविकांत तिवारी, अभिषेक कुमार यादव, हिमांशु कुमार, वसीम अकरम, अनिल पांडेय, अमित कुमार, वरुण मिश्र आदि का कहना है कि जब उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक अभियान जारी रखेंगे।