प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रधानाचार्य भर्ती- 2013 में ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाकर अब बुधवार तक कर दी गई है। पहले ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि सोमवार तक ही थी। लेकिन सैकड़ों अभ्यर्थी आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन नहीं कर पाए थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि हेल्पलाइन नंबर पर सारे दस्तावेज देने के बाद भी सत्यापन फॉर्म नहीं खुला। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई।
उप्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के लिए ऑफलाइन आवेदन लिया था। एक जनवरी को चयन बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापन कराने के लिए कहा था। इसकी अंतिम तिथि आठ जनवरी निर्धारित थी। अभ्यर्थियों के ऑनलाइन सत्यापन में आ रही दिक्कत और हेल्पलाइन नंबर के न मिलने की शिकायत के बाद अंतिम तिथि 10 जनवरी कर दी गई थी। इसके बाद भी शिकायत बनी रही। इसको लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चयन बोर्ड कार्यालय भी पहुंचे थे। चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद अंतिम तिथि दो दिन के लिए फिर से बढ़ा दी गई है
60