उत्तर प्रदेश में बेसिक के बाद अब 12 वीं तक के स्कूलों को भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है,इससे पहले यूपी में 8 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था ।
लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा ।
उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भी 12वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन छुट्टियों के कारण बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने 8वीं तक की कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यूपी में भी स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में कोल्ड लीव घोषित कर दी है। राज्य सरकार का यह आदेश 14 जनवरी तक लागू रहने वाला है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा अभी तक निजी स्कूलों के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।