टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर परिवहन निगम प्रशासन परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों की नि:शुल्क सेवा मुहैया कराएगा। इस संबंध में गुरुवार को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने नि:शुल्क यात्रा सुविधा देने के लिए प्रदेश भर के अफसरों को दिशा निर्देश भेजे हैं।
23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एक दिन पहले यानी 22 जनवरी से और एक दिन बाद यानी 24 जनवरी तक आवागमन कर सकेंगे। इसलिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी पर स्वहस्ताक्षर करते हुए कहां-कहां जा रहे या कहां से आ रहे है, इसका ब्यौरा लिखकर बस कंडक्टर को देना होगा। बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा।