प्रयागराज : कार्यभार ग्रहण करने के लिए भटक रहे प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 में चयनित शिक्षकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का घेराव किया। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर से आए चयनित अभ्यर्थियों ने समायोजन की मांग रखी।
डॉ. हरिप्रकाश के अनुसार सचिव नवल किशोर ने बताया कि फरवरी में सभी चयनित अभ्यर्थियों का समायोजन हो जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि यदि अभ्यर्थियों का समायोजन समय से नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा। घेराव में सुधाकर ज्ञानार्थी, मो. जावेद, देवराज सिंह, सुषमा मिश्रा, नीलम देवी,आजाद कुमार, आकाश द्विवेदी, प्रियंका गौतम, वशिष्ठ प्रसाद आदि रहे।
रिक्त पदों पर चयन के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध
युवा मंच ने निर्वाचन आयोग को ट्विटर हैंडल व ई-मेल से पत्र प्रेषित कर प्रदेश में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया/विज्ञापन की रूटीन कार्यवाही को न रोकने संबंधी दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। संयोजक राजेश सचान ने बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर रोजगार के मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा और युवाओं की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में रोजगार का सवाल प्रमुख मुद्दा बने।