कोविड की तीसरी लहर के बीच स्टाफ नर्स की बड़ी भर्ती पूरी हो गई है और इससे स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को स्टाफ नर्स के 4743 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। हालांकि, अंतिम रूप से 3014 अभ्यर्थी ही चयनित घोषित किए गए और 1729 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चयनितों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला/पुरुष) परीक्षा-2021 में 83564 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा तीन अक्तूबर को प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर एवं मेरठ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा के आधार पर 15830 अभ्यर्थियों (4129 पुरुष एवं 11701 महिला) को 22 दिसंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी करके वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया था। स्टाफ नर्स के पद पर चयन के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए थे, जिसमें लिखित परीक्षा के लिए 85 अंक और अनुभव के संबंध में संविदा के आधार पर अधिकतम 15 अंक निर्धारित थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में पुरुष वर्ग के सभी 50 पद भर गए, जबकि महिला वर्ग के 2532 पदों में से 1627 पदों पर ही अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। वहीं, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत पुरुष वर्ग के सभी 90 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ एवं महिला वर्ग के 1145 पदों में से 623 पदों पर अभ्यर्थी चयनित हुए।
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के तहत पुरुष शाखा के सभी 46 पदों पर चयन हुआ और महिला शाखा के 880 पदों मुकाबले 578 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की महिला शाखा के क्रमश: 905, 522 एवं 302 यानी कुल 1729 पद न्यूनतम अर्हता मानक धारित करने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए, जिनके पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है।