प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी के 16 पदों, राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रोफेसर और रीडर के एक-एक पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। जबकि ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। सभी पदों के लिए अलग-अलग अर्हताएं हैं।
खान अधिकारी समूह-ख के 16 पदों में आठ अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस के लिए एक, ओबीसी के लिए पांच, एससी के लिए एक और एसटी के लिए एक पद आरक्षित है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य है।
प्रदेश के राजकीय यूनानी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य (सामान्य चयन) के एक पद के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके अलावा प्रोफेसर अमराजे जिल्द व तजीनियत (सामान्य चयन) के एक पद के लिए भी विज्ञापन जारी हुआ है। रीडर मुनाफेउल आजा (सामान्य चयन) के एक पद के लिए भी आवेदन मांगा गया है।
रीडर-जराहत का परिणाम जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने यूपी आयुष (यूनानी) विभाग के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में रीडर-जराहत के अनारक्षित एक पद का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इसके लिए साक्षात्कार 18 जनवरी को हुआ था। इंटरव्यू में पांच अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें रख्शिन्दा बेग का अंतिम रूप से चयन हुआ है।
प्रवक्ता प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी के 15 पदों का परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बुधवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता प्लास्टिक मोल्ड टेकभनोलॉजी के 15 पदों का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इसमें आठ पद अनारक्षित, चार पद ओबीसी, तीन पद एससी और तीन पद महिला अभ्यर्थियों के आरक्षित थे। इसके लिए 17 जनवरी को साक्षात्कार हुआ था।
साक्षात्कार के बाद मौसम कुमार, संजय कुमार पटेल, विजय कुमार, योगेंद्र पाल सिंह, विजय शंकर मिश्र, कृष्णा कांत कुमार सिंह, अनीष कुमार, मो.शारिब, सुनील कुमार पटेल, शुभम गुप्ता, प्रतीक्षा चौरसिया, अभिषेक कुमार शर्मा, मोहित कुमार, रनवीर रावत और गौरव कुमार खितौलिया का अंतिम रूप से चयन किया गया है।
सहायक निदेशक के पद योगेश और राजेश का चयन
संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत सहायक निदेशक (सामान्य/ निष्पादन कला) के दो पदों पर अंतिम परिणाम बुधवार को यूपी लोकसेवा आयोग ने जारी कर दिया है। अनारक्षित दो पदों के लिए 17 जनवरी को साक्षात्कार हुआ था। इसमें योगेश विक्रम और राजेश अहिरवार का चयन हुआ है।