प्रयागराज : युवा मंच की ओर से रविवार को वर्चुअल मीटिंग में रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस अभियान का आगाज सोशल मीडिया व ट्विटर पर 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर होगा। वक्ताओं ने कहा कि दलों को यह बताना चाहिए कि प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को सरकार बनने पर कितने दिनों के अंदर विज्ञापित कर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे और कितने पदों पर सरकारी नौकरी (नियमित) के पद सृजित करेंगे। इसके अलावा युवाओं को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी के लिए उनके पास क्या कार्यक्रम व नीति है, इसे स्पष्ट करना चाहिए। मीटिंग में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, संत कबीरनगर से वागीश धर राय, आजमगढ़ से जय प्रकाश यादव, आगरा से हरिओम चौहान, कन्नौज से संतोष शुक्ला, बिजनौर से नरेन्द्र सिंह, उन्नाव से संदीप निराला, लखनऊ से आशीष चौधरी, कानपुर से अभय सचान आदि जुड़े।
126
previous post