विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को विधानसभा की 61 सीटों पर मतदान होगा। मतदाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह कुंडा सहित कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में है, इनमें 90 महिला प्रत्याशी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में रविवार को अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में 14,030 मतदान केंद्रों पर 25,995 मतदान बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग मतदाता है। 560 आदर्श मतदान केंदर, 171 महिला कर्मी मतदान केंद्र है।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक, 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए है। 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 206 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक तैनात किए है।
उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत मतदान बूथों पर लाइवे वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलोंकी तैनाती की गई है। चुनाव के लिए 6348 भारी वाहन, 6630 हल्के वाहन और 1,14,089 मतदान कर्मियों को तैनात किया है। मतदान के लिए 25,995 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के सात पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की है।
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
- बिना हेलमेट दफ्तर आने वालों के प्रवेश पर रोक