*नमस्कार साथियों* 🙏🏽
टीम द्वारा डाले गए मुख्य कंटेंप्ट *अमित शेखर भारद्वाज बनाम* सचिव बेसिक शिक्षा परिषद जिसकी सुनवाई 10 फरवरी को हुई थी।
लेकिन यह ऑर्डर अभी तक अपलोड नही हो पाया है।
संभवत यह ऑर्डर कल अपलोड होगा क्योंकि उस कोर्ट के 10 फरवरी के अन्य cases के आर्डर भी अपलोड नहीं हुए है।
लेकिन साथियों केस स्टेटस में for order दिखा रहा है यानी अगली सुनवाई से पहले ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अनुपालन करना होगा अन्यथा कोर्ट कंटेंप्ट पर punishment ऑर्डर करेगी।
दूसरे साथियों कल का दिन हम सब के लिए महत्वपूर्ण होगा टीम द्वारा रणनीति के तहत भाई राघवेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में डाले गए दूसरे कंटेंप्ट *445/ 2022 धर्मेंद्र सिंह एवं अन्य* की सुनवाई उन्हीं जज रोहित रंजन अग्रवाल जी की बेंच में होगी जिन्होंने यह जिला आवंटन का आदेश दिया था।
जिसमे अधिवक्ता *अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी अपना पक्ष* रखेंगे।
कंटेंप्ट का यह दबाव एवम् सचिव साहब से किया जा रहा निवेदन जल्द हम सबको गृह जनपद दिलाएगा।
सभी साथियों से निवेदन है कि कंटेंप्ट डालने के लिए जल्दबाजी ना करे । टीम कंटेंप्ट डालने को लेकर सभी साथियों को सूचित करेगी।
अभी तक के लिए जरूरी कंटेंप्ट डाले जा चुके है ।
जिला आवंटन पीड़ित
*विकास विकल& टीम*
विकास विकल
अमित शेखर भारद्वाज

- जिले में सत्र 2025-26 तक अग्रिम आयकर कटौती के संबंध में
- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 3.0 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउन्सिलिंग के संबंध में।
- UGC NET जून -2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 07 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- हीट-वेव से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के संबंध में
- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग