,प्रयागराज:प्रदेश के 73 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगेगी। समग्र शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयनित स्कूलों की सूची भेजते हुए जल्द स्मार्ट क्लास की स्थापना कराते हुए सूचित करने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज में कस्तूरबा विद्यालय कौड़िहार, कौशाम्बी में मंझनपुर और प्रतापगढ़ में आसपुर देवसरा में कक्षाएं हाईटेक की जाएगी।
87