प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को जिले के कुंडा, विश्वनाथगंज और सदर विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ तीन चुनावी जनसभाएं संबोधित की। अपने संबोधन में वह भाजपा पर हमलावर रहे। अखिलेश ने जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया तो गृहमंत्री के बयान पर तंज भी कसा।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा में छोटा नेता-छोटा झूठ, बड़ा नेता-बड़ा झूठ और सबसे बड़ा नेता, सबसे बड़ा झूठ बोलता है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि चार चरण के मतदान के रुझान से गर्मी निकालने का बयान देने वाले ठंडे पड़ गए हैं। कहा कि सरकार आने पर वह 11 लाख पुलिसभर्ती कराएंगे। अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई डबल हुई है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेता इंटर पास कर 12वीं में प्रवेश लेने वालों को लैपटॉप देने की बात कह रहे हैं। शुक्र है इंटर के बाद दसवीं में प्रवेश लेने की बात नहीं कर रहे। कहा कि आज युवा सांड से फसल बचाने को रात में खेत की रखवाली कर रहा है और दिन में सेना व पुलिस में भर्ती होने को दौड़ लगाते हैं। कोरोना काल में भर्ती न होने से जिनकी उम्र अधिक हो गई है उन्हें मौका मिले इसका भी प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, टीईटी भर्ती का भी आश्वासन दिया।