प्रयागराज उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी में खामी मिली है। अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र भेजकर संशोधित उत्तर कुंजी गलत होने की जानकारी दी है।
यूपीएचईएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा में वाणिज्य के प्रश्नपत्र का चार सेट (ए, बी, सी, डी) बनाया गया था। अभ्यर्थियों का दावा है कि सेट ए के अंतर्गत प्रश्न संख्या 51 में पूछा गया है कि -औसत कुल लागत चक्र का व्यवहार संयुक्त रूप में निर्धारित होता है? इसके जवाब में सही उत्तर विकल्प ‘ए’ (औसत स्थायी लागत एवं औसत परिवर्तन शील लागत द्वारा) को सही माना गया है। ठीक उसी प्रश्न को सेट ‘सी’ के अंतर्गत संख्या 40 में पूछा गया है, लेकिन उसे निरस्त कर दिया गया है।
इसी प्रकार सेट ए व बी में निरस्त प्रश्नों की संख्या सात है। वहीं, सेट सी व डी में निरस्त प्रश्नों की संख्या आठ है। ऐसे में अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान हैं कि एक ही प्रश्न को दो अलग-अलग सेट में पूछा गया है। एक जगह सही व दूसरी जगह उसे गलत बताया गया है। ऐसी स्थिति में नंबर किस आधार पर दिया जाएगा? अभ्यर्थियों ने आयोग को ई-मेल के माध्यम आयोग के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली। इसकी तीन चरणों में 30 अक्टूबर, 13 व 28 नवंबर को लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसकी अंतिम उत्तर कुंजी 12 फरवरी को जारी की गई है। आयोग के उप सचिव डा. शिव जी मालवीय का कहना है कि खामी का पता चला है, उस पर नियमानुसार विचार किया जा रहा है।