निदेशालय ने आवंटित की धनराशि
झांसी जिले के सभी कस्तूरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को वजीफा की धनराशि प्राप्त होगी। इसके लिए निदेशालय ने बजट जारी कर दिया है। प्रत्येक छात्रा की इस योजना के अंतर्गत सौ सौ रुपये प्राप्त होते है जो साल में एकमुश्त 11 माह का 1100 रुपये दिया जाता है।
जिले में कस्तूरबा के नौ विद्यालय संचालित है। रसोई कस्तूरबा विद्यालय में इंटर की कक्षायें भी लगती है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यालयों को शासन स्तर पर समस्त सुविधायें दी जाती है। इनमें स्टाइपेंड मद से प्रत्येक वर्ष प्रति माह सौ सौ रुपये दिये जाते है। इस बार यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। बीएसए वेदराम के अनुसार निदेशालय ने धनराशि आवंटित कर दी है, जी डीबीटी के माध्यम से छात्राओं को प्राप्त होगी।
- 🧿 बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 के आयोजन एवं आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी…
- 🛑 देखें कोर्ट आर्डर 👉 : यदि याची के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग मंजूर की है तो उसका स्थानांतरण रोका नहीं जा सकता – हाईकोर्ट
- 🛎️ उपस्थिति लॉक करने के सम्बंध में
- 🚨बिग अलर्ट🚨 भारी वर्षा ,मेघ गर्जन एवं वज्रपात,मौसम पूर्वानुमान , देखें
- 🚨URGENT: सभी मेंटर, DIET प्रशिक्षु, शिक्षक व अधिकारी ध्यान दें: