आगरा:दो महीने से वेतन न मिलने से बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के सब्र का बांध टूटने लगा है। गुरुवार को शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर एकत्र हुए और वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया है।शिक्षकों को अपने बच्चों के स्कूल की फीस भी जमा करनी है। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने घर या अन्य कामों के लिए लोन ले रखा है। वो अपनी किस्त नहीं भर पा रहे। इससे उन्हें अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित व जिलामहामंत्री राजीव वर्मा के साथ शिक्षक संगठनों का कहना है कि वेतन न मिलने से शिक्षक बहुत परेशान हैं। उनकी समस्या का जल्द निस्तारण किया जाए।
68