मथुरा: सौंख बेसिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अब पढ़ाई की प्रत्येक माह समीक्षा की जाएगी। इसमें स्कूलों में शिक्षक द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों की एवं उन विषयों पर बच्चों की पकड़ की प्रत्येक माह जांच कर समीक्षा की जाएगी। वैसे तो विभागीय स्तर पर स्कूलों में समय-समय पर निरीक्षण की व्यवस्था है, लेकिन अब शासन स्तर से भी इन स्कूलों की समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा निदेशक बेसिक ने स्कूलों में पढ़ाई की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। एआरपी बच्चों के अभिभावकों से पढ़ाई की रिपोर्ट लेंगे। इसके बाद पढ़ाई की पूरी रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी जाएगी। जिसकी शासन में भी समीक्षा की जाएगी।