स्कूलों में भेजे गए बजट का नहीं मिल रहा हिसाब
● मिड-डे-मील के लिए स्कूलों में गया था बजट
● इटियाथोक बीईओ कार्यालय से नहीं मिला उपभोग प्रमाण पत्र
गोण्डा |
स्कूलों में भेजे गए मिड-डे-मील के बजट का हिसाब नहीं मिल रहा है। वहीं उपभोग प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण अब स्कूलों में मिड डे मील बनाने के लिए कनवर्जन कास्ट की धनराशि नहीं जा पाई है।
जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता ने बताया कि इटियाथोक ब्लॉक से उपभोग प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। बीईओ स्तर से भेजे गए उपभोग प्रमाण पत्र में कमियां सामने आई हैं। तो ऐसे में स्कूलों को बजट की धनराशि नहीं भेजी गई है। प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा, उजारपुरवा, पूरे मुसद्दी, अहिरौलिया, भीखमपुरवा, संझवल, खिरौरा सहबाज, बहेरकुंआ, जगन्नाथीपुर, सरकारी ग्रन्ट, पृथ्वीपाल गंज, राम नगर झिन्ना, पूरे पंडित वृन्दावन, बिनुहनी, बेदपुर माफी, बगाही, बेलभरिया, सेखुई प्रथम, परासखास, सरकाण्ड बरडीहा, रमवापुर हरदोपट्टी, विशुनपुर संगम, कुंदेरवा, मेहनौन प्रथम, नदावर आदि स्कूलों में कनवर्जन कास्ट की धनराशि नहीं गई है।
नवम्बर, दिसम्बर का उपभोग सिर्फ दो ब्लॉकों ने ही भेजा : जिले के 16 ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र को मिलाकर जिले के ब्लॉकों में से सिर्फ दो ब्लाकों से ही उपभोग प्रमाण पत्र आए हैं। डीसी गणेश गुप्ता ने बताया कि उपभोग प्रमाण पत्र नहीं देने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ढिलाई की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजी जाएगी। जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता का कहना है कि ब्लॉक से उपभोग प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। बीईओ स्तर से भेजे गए उपभोग प्रमाण पत्र में कमियां सामने आई हैं। इस पर विचार चल रहा है।