अति महत्वपूर्ण/डी बी टी
समस्त BEO/HM/IHM ध्यान दें
आज 28/02/2022 को डी बी टी पोर्टल बंद हो रहा है। जिसके क्रम में आप समस्त को विद्यालयों में पेंडिंग स्टूडेंट का डाटा शत प्रतिशत सत्यापित किया जाना है
इसके साथ ही निम्न निर्देश भी प्रदान किए जाते हैं।
1– आधार अनसीडेड (not seeded) अभिभावकों का परिवार के अन्य सदस्यों से आधार , मोबाइल no व खाता बदलना था। जिन अभिभावकों के पुराने खाते ही सीड हो गए हैं उनको mark as seeded कर दिया जाए।
2– विफल भुगतान में भी edit का option है, उसमे भी अभिभावक बदलकर आधार,मोबाइल no व खाता बदलकर सत्यापित कर दें।
उपरोक्त समस्त कार्य अध्यापक स्तर पर 03:00 बजे सांय तक पूर्ण कर लिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 04:00बजे सांय तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना है।
79
previous post