प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने द्वितीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया है। कोविड के कारण द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा समय से नहीं हो सकी थी और इसी वजह से पाठ्यक्रम पिछड़ रहा था। अब पाठ्यक्रम समय से पूरा कराया जा सकेगा।
राज्य विश्वविद्यालय के तहत प्रयागराज मंडल के चारों जिलों में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया गया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रथम सेमेस्टर में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया है।
प्रथम सेमेस्टर में जितने अंक मिले थे, उतने ही अंक द्वितीय सेमेस्टर में दिए गए हैं। कुलपति ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं इस वर्ष मई-जून और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में कराई जाएंगी। ऐसे में पाठ्यक्रम समय से पूरा हो जाएगा और विद्यार्थियों को कोई नुकसान नहीं होगा।
द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पर भी असमंजस
गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत नवंबर-2020 में बीएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा कोविड के कारण एक साल बाद 27 एवं 28 नवंबर 2021 में आयोजित की गई थी, जबकि परीक्षा प्रवेश के छह माह बाद ही आयोजित हो जानी चाहिए थी। उस वक्त भी परीक्षा और प्रमोशन को लेकर उहापोह की स्थिति थी। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी या छात्रों को प्रमोट किया जाएगा, इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं थी।
पाठ्यक्रम नवंबर-2022 तक पूरा होना है। आने वाले दिनों में शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी होने वाले हैं, जिनमें बीएड की अर्हता मांगी जाती है। अगर पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं होता है तो अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह नहीं होंगे और भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।
द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की थी कि परीक्षा या प्रमोशन, जो भी करना है, उस पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। इसके बाद विश्वविद्यालय ने द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करते हुए उनका परिणाम जारी कर दिया।