श्रावस्ती।
दूसरे जनपद में स्थानांतरण हो जाने पर खंड शिक्षाधिकारी को विदाई दी गई। इसके लिए शिक्षकों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को फूल माला पहनाकर विदा किया।
विकास क्षेत्र सिरसिया में तैनात रहे खंड शिक्षाधिकारी भारत भूषण का स्थानांतरण गोरखपुर हुआ है। इसे लेकर शनिवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र सिरसिया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों व पदाधिकारियों की ओर से फूल माला पहनाकर समानित किया गया। समारोह में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रभुराम चौहान, खंड शिक्षाधिकारी गिलौला प्रिया पाठक, खंड शिक्षाधिकारी जमुनहा सुनीता वर्मा सम्मिलित हुई। बीएसए ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसकी प्रवृत्ति से होती है। जिम्मेदार व्यक्ति अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करता है। ऐसे व्यक्ति हमेशा लोगों को याद रहते हैं। उन्होंने कहा कि एबीएसए भारत भूषण का साथ जिले के शिक्षा विभाग के साथ लम्बे समय का रहा है। इस दौरान उनका कार्यकाल अच्छा रहा है। बीएसए ने स्थानांतरित खंड शिक्षाधिकारी को बधाई व शुभकमानाएं दी। इसी तरह से समारोह में मौजूद शिक्षकों ने बारी बारी से खंड शिक्षाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें सम्मान के साथ कार्यालय से विदा किया। इस मौके पर एआरपी, एसआरजी, शिक्षक कर्म वीर राणा, शिक्षक सुनील दत्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।