गोण्डा
बीएसए राम प्रताप सिंह ने डीबीटी के डाटा अपलोड करने में शिथिलिता बरतने वाले 26 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। सभी शिक्षकों को तीन दिन में जबाव देने की नोटिस दी गई है।
झंझरी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भमैचा की सहायक अध्यापिका मिथिलेश जायसवाल, हरिकेश के नाम शामिल हैं। वहीं डडवा कानूनगो के प्रधानाध्यापक विभादास, प्राथमिक विद्यालय भरहा पारा के फजील अहमद, गसबापुर के प्रधानाध्यापिका पूजा दूबे कार्रवाई के चपेट में आए हैं। कटराबाजार के प्राथमिक विद्यालय चौहानपुरवा के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, रायवुर के राम धीरज यादव, देचा परसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार उपाध्याय, कंपोजिट विद्यालय पिसैया के खुशी कुमार राम चौधरी, रुपईडीह ब्लॉक के गोपालपुर शिवगढ़ विद्यालय के प्रधनाध्यापक बीना रानी, देवतहा के शरीफ अहमद, खरगूपुर कंपोजिट विद्यालय की सुशीला देवी, भंगहा के देवेन्द्र नाथ तिवारी, दलपतपुर के योगेन्द्रप्रकाश मिश्र पर कार्यवाही की गई है। विकासखण्ड बेलसर कस्तूरबा विद्यालय की सविता मिश्रा,बेलसर प्रथम प्रा. विद्यालय की शब्बो बेगम, कंपोजिट विद्यालय उमरी कोडरी के प्रधानाध्यापक राम केवल, कंपोजिट विद्यालय सौनौली मोहम्मदपुर डीहा की प्रधानाध्यापिका हिना निगार, कंपोजिट विद्यालय बच्ची माझा के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार गुप्ता, डरौलीडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह, नियावा प्रा. विद्यालय के याकूब सिद्दकी, रिखई प्रा. विद्यालय के देपेन्द्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय रघुवर शुक्ल की विभा, भइया भगवती लघु माध्यमिक विद्यालय रवीन्द्र नाथ मिश्रा, नंदौर रेती के लालजी व चांदपुर तरहर की कमला खरे पर कार्रवाई हुई है।