कानपुर देहात। बीएसए ने शुक्रवार के छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कुईतखेड़ा व जगजीवनपुर बंद मिला। चार अन्य विद्यालयों में कई शिक्षक अनुपस्थित रहे। इस पर 20 शिक्षकों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की खामियां दूर करने के लिए शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी शिक्षक अनदेखी कर रहे हैं। शुक्रवार को बीएसए सुनील दत्त ने एक बजकर 20 मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुईतखेड़ा का निरीक्षण किया तो ताला बंद मिला।
इस पर हेड मास्टर मोहम्मद शमीम, राजेश यादव, मुन्नू सिंह का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय कुईतखेड़ा में अर्चना कश्यप, अंशिका देवी, ममता सिंह, यशोदा सिंह, जय सिंह अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर में पूरा स्टाफ उपस्थित मिला।
बीएसए ने शौचालय गंदा देख सफाई के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर बंद मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिगाही में रेनू सिंह, पुनीता पालीवाल, ज्योति, सतीश चंद्र, सुमन राजपूत, विजय कुमार, अनुराधा कुमारी अनुपस्थित मिलीं।
उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय कमीर में पूरा स्टाफ उपस्थित मिला। शौचालय गंदा पाया गया। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।