कानपुर देहात बीएसए सुनील दत्त ने शनिवार को सात स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें तीन स्कूल बंद मिले। कुल 14 शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों में शिक्षकों को मौजूद रहने को कहा गया है। इसके बाद भी शिक्षक लापरवाही कर रहे है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मूसानगर बांगर, प्राथमिक विद्यालय मुसरिया, प्राथमिक विद्यालय अकबराबाद बंद मिले। वहीं, प्राथमिक विद्यालय गौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुसरिया, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा का भी निरीक्षण किया। बीएसए ने विद्यालयों में शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित रहे 14 शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
74