पीलीभीत। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए माई स्कूल का अभियान शुरू किया गया है। इस संबंध में बीएसए ने एसआरजी को नोडल आफिसर बनाते हुए ब्लाक क्षेत्र आवंटित कर दिए गए। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जिले के सभी परिषदीय स्कूलों और सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को प्रतिभाग करना है। इसके लिए माई स्कूल अभियान शुरू किया गया है। एसआरजी अमित पाठक को अमरिया, बीसलपुर, बिलसंडा, ललौरीखेड़ा और वैभव जैसवार को मरौरी, बरखेड़ा, पूरनपुर ब्लाक दिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक सभी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण कराना है। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय भी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन करेंगे।
106