CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा या नतीजों की तारीख की घोषणा को लेकर देश भर से छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक के एक मीम शेयर किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई टर्म 1 परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सीबीएसई से सम्बन्ध स्कूलों के शिक्षकों से प्राप्त अपडेट के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा की तारीख अब 16 फरवरी 2022 को तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स को उनके टर्म 1 परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के अंक इसी सप्ताह में साझा कर दिए जाने की संभावना है।
दूसरी तरफ, बोर्ड सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत स्टूडेंट्स का डिजिटल स्कोर कार्ड भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल और मोबाइल ऐप्प पर उपलब्ध कराए जाने की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। करीब 10 दिन पहले जारी इस अपडेट में कहा गया था कि टर्म 1 परीक्षाओं के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डिजीलॉकर पर देखे जा सकेंगे।
वहीं, वर्ष 2021-22 की सीबीएसई की दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू होने का तारीख बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से 26 अप्रैल से शुरू किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि, सीबीएसई ने टर्म 2 डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है, जिसे मार्च 2022 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभवना जताई जा रही है।
सीबीएसई से प्राप्त अन्य अपडेट के अनुसार टर्म 2 परीक्षाओं के लिए होम सेंटर नहीं होगे और 10वीं और 12वीं के सभी पंजीकृत स्टूडेंट्स को उनके लिए आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी होने वाले फ्रेश एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।