नई दिल्ली CBSE CTET Result 2021: सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार करते-करते अभ्यर्थी परेशान हो चुके हैं। 15 फरवरी, से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test Dec 2021) परिणाम की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अब इंतजार का एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में परीक्षा आयोजित करने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। इसकी वजह से परेशान स्टूडेंट्स ने अब सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
इस संबंध में एक ट्विटर यूजर राशिद इकबाल ने लिखा, “सीबीएसई 2 महीने बीत जाने के बाद भी सीटीईटी का रिजल्ट देने में विफल रहा, मेरी पहली परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को थी, इससे तो ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करना बेहतर था।”
वहीं एक अन्य यूजर ने विनय शुक्ला, “उम्मीदवार बेसब्री से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कम से कम सीबीएसई को परिणाम जारी करने के संबंध एक अधिसूचना तो रिलीज करनी चाहिए।”
वहीं आयूषी नाम की एक अभ्यर्थी ने लिखा, #ctet कृपया परिणाम घोषित करें, नहीं तो इसे घोषित करने जा रहे हों तो केवल एक सूचना दें। छात्रों की भावनाओं और समय के साथ खेलना अच्छा नहीं है। कोई मुद्दा हो तो। कम से कम सूचित करें। हम वास्तव में दिन-रात साइट की प्रतीक्षा और जांच कर रहे हैं।
वहीं एक अन्य छात्र, अक्षय ने सीबीएसई हेड क्वार्टर को टैग करते हुए लिखा, “#ctetresult कृपया परिणाम घोषित करें , हम जानते हैं कि आप सभी इतने व्यस्त हैं लेकिन कम से कम हमें यह सूचित करें कि आप परिणाम कब देने जा रहे हैं या क्या समस्या है। कृपया एक बार हमारे बारे में सोचें। हर मिनट हमारे लिए कठिन है। कृपया हमारे भविष्य के साथ न खेलें।
बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 15 वां संस्करण 16 दिसंबर से 21 जनवरी, 2022 में आयोजित किया गया था। इसके अनुसार, पहली बार सीबीएसई द्वारा देश भर में दो स्तरों – प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 वीं के लिए) और प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 वीं के लिए) के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। CTET 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 1 फरवरी 2022 को जारी की गई थी। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 4 फरवरी 2022 तक आपत्ति मांगी थी।
- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें