प्रिंसिपल ने की मामले की पुष्टि
द सृजन स्कूल के प्रिंसिपल आशीष ने मामले की पुष्टि की। उनका कहना है कि जैसे ही हमें पता चला कि बच्चा कोविड पॉजिटिव है, हमने सभी अभिभावकों को तुरंत इस बाबत संदेश भेजा गया। किसी तरह की आशंका से बचने के लिए सूचना साझा की गई है। सभी कक्षाओं को फिर से सेनेटाइज कराया जाएगा।
नई दिल्ली |
राजधानी के एक निजी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्कूल ने अभिभावकों को संदेश भेजा है और ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया है।
मामला मॉडल टाउन स्थित द सृजन स्कूल का है। स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा है कि कक्षा एक का एक बच्चा कोविड संक्रमित पाया गया है, हालांकि उसके परिवार के अन्य सदस्यों में कोविड के लक्षण नहीं हैं। ऐसे में अन्य बच्चों के अभिभावकों से सतर्कता बरतने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा गया है, जो स्कूल आ रहे थे और संभव है कि इस बच्चे के संपर्क में आए हों।