प्रयागराज
मुख्य चिकित्साधिकारी के दफ्तर में बुधवार को कर्मचारियों की भीड़ रही। किसी कर्मचारी को रीढ़ में दर्द की शिकायत मिली तो किसी को हाथ या पैर में प्लास्टर चढ़ा था। चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी मेडिकल कराने यहां पहुंचे थे। स्थानीय कॉलेज में बाबू उमेश मिश्रा को रीढ़ की हड्डी में समस्या थी। पूर्व में सीडीओ के यहां ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन किया था। शिक्षिका दीपाली भी हाथ में फ्रैक्चर होने से मेडिकल कराने पहुंचीं। अमरावती देवी को घुटने में समस्या थी। घंटों इंतजार के बाद मेडिकल बोर्ड के पास गईं तो पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर वापस आ गईं। मेडिकल बोर्ड को लगभग 375 आवेदनों की जांच कर गोपनीय रिपोर्ट सीडीओ आफिस भेजनी है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं से ग्रसित दो दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं की सूची तैयार की है। इनकी चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने की गुहार लगाई गई है। इसमें प्रमुख रूप से गर्भवती, डबल कार्मिक, हृदय रोग, एकल अभिभावक, ऑपरेशन, असाध्य किडनी रोग, दो वर्ष से कम का बच्चा, पुत्री की बीमारी, दिव्यांगता आदि प्रमुख कारण बताए गए हैं।