CTET Result 2021 : पिछले 10 दिनों से सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैश टैग #ctetresult #ctetresult2022 #CTET के साथ सीबीएसई व शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए अपना आक्रोश भरा मैसेज ट्वीट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। कुछ अभ्यर्थी रिजल्ट में देरी पर मजेदार मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
कुछ अभ्यर्थियों ने सीआईडी धारावाहिक का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा, ‘दया, पता लगाओ कि ये सीटीईटी रिजल्ट आने में इतनी देरी क्यों हो रही है?’ तियारा नाम की एक अभ्यर्थी ने फिल्म हेरा फेरी की फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘अब तक उसे (सीटीईटी रिजल्ट) आ जाना चाहिए था।’
कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी? अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिजल्ट सर्च कर रहे हैं, इससे उनका काफी समय जाया हो रहा है। सीबीएसई को नोटिस जारी कर रिजल्ट का समय बताना चाहिए।
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।