CTET Result 2021 Live Updates : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के परिणाम के इंतजार का आज 9वां दिन है। सीबीएसई की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है। अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अभ्यर्थी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है। सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।
CTET Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट
– एक सीटीईटी अभ्यर्थी अरविंद दुबे ने कहा कि यह कैसा डिजिटल इंडिया है। एक अन्य ने कहा कि चुनाव के परिणाम तो वोटिंग खत्म होने के दो-तीन दिन में ही आ जाते हैं, तो ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में इतनी देरी क्यों?
ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे अपना स्कोर
रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई ( CBSE ) सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी मार्कशीट व सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराएगा। स्टूडेंट्स डिजिलॉकर में लॉगइन कर उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। सुरक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसे स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।
परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 1 फरवरी, 2022 को बोर्ड ने आंसर-की जारी की। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 4 फरवरी, 2022 तक लिंक एक्टिव था।
– सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
– सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।