प्रतापगढ़। चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 39 अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ डीडीओ ने नगर कोतवाली में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें स्टेट बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अनीता गौतम, सहायक अध्यापक अंधरीपुर विनोद कुमार, सीएचसी संग्रामगढ़ की उपमा चतुर्वेदी, सफाईकर्मी संतोष कुमार, सहायक अध्यापक मिश्र दयालपुर गीता देवी, स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज रानीगंज के सहायक अध्यापक श्रीशचंद्र पांडेय, सहायक अध्यापक बीजेमऊ दीपक मिश्रा, शिक्षामित्र धरौली नीलम मिश्रा, सफाईकर्मी राममंगल, वरिष्ठ लिपिक एमएमपीजीआई कालाकांकर शैलेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र पट्टी हिरन सिंह, लिपिक अंकिता पांडेय, सीएचसी लालगंज के चपरासी राम निहोर, सहायक अध्यापक भटनी विपिन कुमार, सफाईकर्मी शिवबोझ छोटेलाल वर्मा, शिक्षामित्र कल्पना, चौकीदार बुधिराम, रामनरेश इंटर कॉलेज कुंडा के चतुर्थ श्रेणी कर्मी जियालाल, सहायक अध्यापक कंधई सौरभ त्रिपाठी, स्टेट बैंक के मैसेंजर संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक हंडौर शकुंतला, शिक्षामित्र तिवारीपुर रीना सिंह, सहायक अध्यापक रामपुर आशालता यादव, सहायक अध्यापक पूरे खानदेय विपिन कुमार, शिक्षामित्र गुलरा शीला सरोज, सहायक अध्यापक रंजना यादव, पशुधन अगई से चतुर्थ श्रेणी कर्मी शोभनाथ पाल, प्रवक्ता छत्रधारी इंटर कॉलेज अनिल मिश्र, सफाईर्कर्मी रामपुर संग्रामगढ़ रवीन्द्र सरोज, सहायक अध्यापक चितमनपुर ओम प्रकाश, सफाईकर्मी रमेश यादव, सहायक अध्यापक सीताराम इंटर कॉलेज श्याम शंकर त्रिपाठी, प्राविधिक संस्थान से नफीस, सहायक अध्यापक रामराज इंटर कॉलेज इंद्रमणि मिश्र, एमआई मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षामित्र बछवल कनक लता, पशुधन ढकवा के चतुर्थश्रेणी कर्मी चंद्रसेन मौर्या व शिक्षामिश्र भगीरथपुर सुषमा देवी शामिल हैं।