● पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण
● चयन सूची 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच जारी की जाएगी
नई दिल्ली |
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु बढ़ाकर छह से आठ वर्ष कर दी है। पहले पांच से सात वर्ष की आयु के बीच कक्षा एक में दाखिला पा सकते थे। नया नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से लागू हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत यह फैसला लिया गया है।
केवीएस ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 28 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। दाखिले की पहली सूची 25 मार्च को जारी होगी। आठ अप्रैल तक तीनों सूची जारी कर दी जाएंगी। दूसरी कक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया आठ से 16 अप्रैल तक चलेगी। नौवीं तक की कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून होगी।