दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 22.34 फीसदी बढ़ा दिया है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। बढ़ा हुआ मानदेय मार्च महीने से लागू किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय के साथ कम्युनिकेशन भत्ता भी बढ़ा दिया है। राजधानी में करीब 22 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर हैं। वे बीते 24 दिन से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। राजेंद्र पाल ने बताया कि महंगाई को देखते हुए सरकार ने उनकी इस मांग को जाएज माना है। आखिरी बार 2017 में उनका मानदेय बढ़ा था। तब उन्हें 9,678 रुपये मासिक मानदेय के साथ 200 रुपये कम्युनिकेशन भत्ता मिलता था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय अब 11,220 रुपये और भत्ता 1500 रुपयेे महीना कर दिया गया है। उन्हें अब हर महीने कुल 12,720 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सहायकों का मानदेय और भत्ता भी बढ़ाया गया है।