मैनपुरी में सुदिती ग्लोबल एकेडमी में मतदान पार्टी संख्या 631 से 1260 से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि डाक मतपत्र सुविधा से जुड़े आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। डाक मतपत्र प्रक्रिया में लगे कर्मचारी मतदान करने की प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों का मिलान कर लिया जाए। इस तरह की गोपनीयता भंग न हो, इसके निर्देश भी डीएम द्वारा दिए गए।
दूसरे चरण का प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराना उनकी जिम्मेदारी है। अहिंसारहित और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। आयोग ने जो भी अधिकार पीठासीन अधिकारियों को दिए हैं, पीठासीन अधिकारी उन अधिकारों का प्रयोग बूथ के अंदर करें। उन्हीं का फैसला अंतिम फैसला होगा। सभी पीठासीन अधिकारी पीठासीन पुस्तिका का अध्ययन भी कर लें। उन्होंने पोलिंग पार्टी के अन्य कर्मचारियों से समंवय बनाने के निर्देश भी पीठासीन अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पीठासीन अधिकारी या कर्मचारी रिलीव हुए बिना मुख्यालय से नहीं जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट इन्हें रिलीव करेंगे। प्रशिक्षण में सीडीओ विनोद कुमार ने भी जानकारी दी।