माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया साक्षात्कार का कार्यक्रम
599 पदों पदों पर होनी है भर्ती, आठ साल पहले जारी हुआ था विज्ञापन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायक प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के लिए 14 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने जा रहे हैं। चयन बोर्ड ने मंगलवार को कानपुर एवं देवीपाटन और मेरठ एवं आजमगढ़ मंडल के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार कानपुर एवं देवीपाटन के लिए साक्षात्कार 14 से 15 मार्च और मेरठ एवं आजमगढ़ मंडल के लिए साक्षात्कार 16 से 21 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। रिक्त पदों के मुकाबले मेरिट क्रम में एक संस्था के लिए पांच बाहरी आवेदक एवं संबंधित स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को शामिल किया गया है। इंटरव्यू के लिए शैक्षिक अर्हता, अनुभव, ख्याति प्राप्त पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध पत्र, डॉक्टर की उपाधि या एमएड के लिए निर्धारित अंक के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की गई है।
विज्ञान वर्ष 2011 के तहत कानपुर मंडल में प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार 31 मार्च से एक अप्रैल तक होने हैं, जिसके लिए साक्षात्कार पत्र अलग से रजिस्ट्री डाक से भेजा जाएगा, लेकिन प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के इंटरव्यू के लिए साक्षात्कार पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि उसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउन किया जाएगा। प्रधानाचार्यों के 599 पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी किया गया था। प्रत्येक पद के लिए सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार में शामिल होना है।
गौरतलब है कि एक अभ्यर्थी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे, चयन बोर्ड समय से साक्षात्कार शुरू नहीं करा सका। इस बीच चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध हाईकोर्ट से किया है। बुधवार को अवमानना याचिका पर सुनवाई होनी है, सो चयन बोर्ड ने मंगलवार को साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया।