प्रयागराज: वर्तमान दौर में सेल्फी का खूब क्रेज है। युवा हों या बुजुर्ग, बच्चे हों या अधेड़ सेल्फी का लोगों में खूब प्रचलन है। स्मार्ट फोन के आने के बाद सेल्फी लेने वालों की संख्या बढ़ गई है और उससे भी ज्यादा असर इंटरनेट मीडिया पर दिखता है। लोग विभिन्न साइटों पर अपनी सेल्फी डालते हैं और लाइक कमेंट ढूंढते हैं। कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सेल्फी का क्रेज ऐसा है जो कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि कभी-कभी सेल्फी आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है। आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही एक नियम और प्रतिबंध के बारे में बता रहे हैं, जो सेल्फी के शौकीनों के लिए बहुत जरूरी है।
सोच-समझकर इंटरनेट मीडिया पर साझा करें सेल्फी
अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है। हर खास पल को अपने कैमरे में संजोते हैं और उसे इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मतदान के दौरान ईवीएम के साथ सेल्फी लेना और उसे इंटरनेट मीडिया पर डालना महंगा पड़ सकता है। यह चुनाव आयोग के नियम का उल्लंघन है और ऐसा करने पर आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इस अपराध में छह महीने की जेल का प्रावधान है।
27 को प्रयागराज में है मतदान
यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के तहत पांचवें चरण में 27 फरवरी को प्रयागराज परिक्षेत्र में मतदान होना है। ऐसे में यहां इस नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए पोलिंग पार्टी व सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी गई है। मतदान वाले दिन यह नियम सख्ती से लागू रहेगा। मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल फोन या कैमरा नहीं जा सकेंगे। हालांकि जिले में कई स्थानों पर माडल बूथ बनाए जाएंगे, जहां सेल्फी प्वाइंट बने होंगे। यहां पर सेल्फी ली जा सकेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ अपनी फोटो डालने वालों पर कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने बताया कि मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान ही सभी नियमों की जानकारी दी गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी मतदाता अपने साथ मोबाइल फोन आदि लेकर बूथ के अंदर प्रवेश न करे। ईवीएम मशीन के पास मतदाता को सिर्फ अपने मत देने तक के लिए ही खड़ा होना है। उसके बाद वहां किसी भी प्रकार की अन्य गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी। अगर कोई ईवीएम के साथ सेल्फी लेता है और इंटरनेट पर अपलोड करता है तो पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।