गाजीपुर:- विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गोराबाजार स्थित पीजी कालेज में प्रशिक्षण का पहला दिन रहा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों की ओर से पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक 2600 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों की ओर से पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवी पैट संचालन, मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग प्रशिक्षण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया गया।
गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने कार्मिकों के मध्य बैठकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की महत्तपूर्ण भूमिका होती है। सम्पूर्ण निर्वाचन आपके विवेकपूर्ण निर्णय व कार्यशैली पर निर्भर करता है। इसके लिए आप लोग प्रशिक्षण को अच्छे से आत्मसात करें। प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी को किसी प्रकार की शंका है, तो तत्काल प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से समाधान कर लें। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान बताए गये बिंदुओं पर ध्यान देने पर जोर दिया। कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक को अपने पसंद का प्रत्याशी चुनने का अधिकार है। एक छोटी सी त्रुटि निर्वाचन प्रक्रिया में खलल डाल सकती है। वहीं इस कार्य में कर्मचारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्मिक प्रशिक्षण केन्द्र पर कुल 31 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। इसे लेकर इनके खिलाफ आयोग की सुसंगत धारा में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। पीजी कालेज पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे हैं। उनके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पं.), खण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन 31 पीठासीन अधिकारियों पर दर्ज होगी एफआईआर
रामनिवास यादव जखनियां, ज्योति बाला गंगौली, मृत्युन्जय सिंह गौतम बरही, रमेश राम मुहम्मदाबाद, रविन्द्र सिंह सैदपुर, कमला राम प्रवक्ता बुजुर्गा, राकेश बिहारी दीक्षित सैदपुर, राकेश कुमार सिंह मरदह, सुरेश राम मनिहारी, विशाल कुमार गुप्ता रेवतीपुर, राकेश कुमार राय भावरकोल, महावीर प्रसाद मनिहारी, वेद प्रकाश झोटारी, कृति पाण्डेय, सच्चिदानंद सिंह अकराव, सुनील कुमार, देवराज प्रजापति, बीरबल कुमार चकसाफियां सदर, रविन्द्र नाथ सिंह खालिसपुर, दीनानाथ मनिहारी, सचिन कुमार मिश्रा, मुनीम सिंह यादव बिरनो, संतोष कुमार, डा कल्पनाथ शास्त्रीय मड़हौर, हरीश चन्द्र यादव, जीशन हैदर, मृत्युन्जय कुमार पाण्डेय जवाहर नगर, पीयूष प्रताप, गुलाब चन्द्र गौतम मनिहारी, शिवचरन गौतम गांधीनगर, अजय कुमार सिंह अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।