फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है। हालांकि, बीते कुछ साल में एफडी पर ब्याज दरें कम हुई हैं, यही वजह है कि लोगों का आकर्षण भी कम हो गया है। बीते दिनों एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया और अब दो अन्य बैंक भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। ये दो बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक हैं।
सेंट्रल बैंक की बदली हुईं ब्याज दरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो न्यूनतम ब्याज दर 2.75 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 5.15 फीसदी है। वहीं दूसरी ओर यूको बैंक की न्यूनतम ब्याज दर 2.80 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 5.60 फीसदी है। बदलाव के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई ब्याज दरों पर नजर डालें तो 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी, 15 से 45 दिन पर 2.90 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन पर 3.80 फीसदी, 180 से 364 दिन पर 4.25 फीसदी, 1 साल से 2 साल से कम पर 5 फीसदी, 2 साल से 5 साल से कम पर 5.10 फीसदी, वहीं 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दर 5.15 फीसदी कर दी गई है।
यूको बैंक की ब्याज दरें इतनी हुईं
इसी तरह यूको बैंक ने भी विभिन्न अवधि की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद 7 से 29 दिन की एफडी पर नई ब्याज दर 2.55 फीसदी, 30 से 45 दिन पर 2.80 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.55 फीसदी, 91 से 180 दिन पर 3.70 फीसदी, 181 से 364 दिन पर 4.40 फीसदी, 1 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, 1 साल 1 दिन से 3 साल तक की अवधि की एफडी पर 5.10 फीसदी, 3 साल 1 दिन से 5 साल से कम तक की अवधि की एफडी पर 5.30 फीसदी और 5 साल और उससे ज्यादा की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है।
इन बैंकों ने भी कीं हैं ब्याज दरें संशोधित
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए 1 साल की एफडी पर ब्याज की दर में 0.10 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 5 से बढ़ाकर 5.10 फीसदी कर दिया था। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है। वहीं एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए चुनिंदा अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। इसके तहत दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5 से 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की एफडी पर 5.2 फीसदी, 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4 फीसदी और 5 साल 1 दिन और 10 साल की फीसदी पर 5.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। एक्सिस बैंक ने भी 20 जनवरी से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधित किया है।