फिरोजाबाद:टूंडला के स्कूलों में कई शिक्षकों की मनमानी चल रही है। बुधवार को बीएसए ने निरीक्षण में कइयों की लापरवाही पकड़ी। सिरौलिया की शिक्षिका को उन्होंने सस्पैंड कर दिया है तो टीकरी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अनुदेशक के अक्सर स्कूल से गैरहाजिरी पर इनकी सेवाएं समाप्त करने का नोटिस जारी किया है।बीएसए अंजलि अग्रवाल सिरौलिया स्कूल में पहुंची। यहां पर हाजिरी रजिस्टर भी नहीं था। शिक्षामित्रों ने बताया कि मैडम प्रशिक्षण में गई हैं इसलिए कार्यालय का ताला लगा हुआ है। इस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की। वहीं स्कूल में अक्सर एमडीएम न बनने सहित अन्य कई जानकारी मिलने पर बीएसए ने शिक्षिका खुश्बू को निलंबित कर दिया है।यूपीएस टीकरी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदित्य कुमार एवं अनुदेशक जनमेजय गैरहाजिर मिले। हाजिरी रजिस्टर को देखा तो यह अक्सर स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं। इस पर बीएसए ने आदित्य कुमार को सेवा समाप्ति के संबंध में नोटिस भेजते हुए कहा है कि वह बगैर बताय स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं। वहीं अनुदेशक की मानदेय सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए हैं। बीएसए ने प्राथमिक स्कूल गढ़ी जाफर, टीकरी, प्राथमिक एवं उप्रावि बनकट, प्रावि नगला सदा, प्राथमिक एवं उप्रावि कुतुकपुर जारखी का भी निरीक्षण किया। यहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
अधिकारियों के आदेश उड़ाए थे हवा में
बीएसए ने सिरौलिया में तैनात शिक्षिका खुश्बू को पूर्व में चार्ज लेने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी उक्त शिक्षिका ने चार्ज नहीं लिया था। बीते दिनों खंड शिक्षाधिकारी ने भी इस संबंध में शिक्षिका को नोटिस जारी किया था, लेकिन उस पर भी शिक्षिका ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।