इटावा। संवाददाता
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान कर्मचारी के रूप में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में नामित करते हुए विधानसभा जसवंतनगर, इटावा एवं भरथना में निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई थी। नामित कर्मचारियों को 19 फरवरी को मंडी से सुबह 8 बजे उनके निर्धारित मतदेय स्थलों पर निर्वाचन संपन्न कराने के लिए भेजा जाना था। इस दौरान विधानसभा 199 जसवंतनगर से 17 कार्मिक, विधानसभा 200 इटावा के 27 कार्मिक एवं 201 विधानसभा भरथना के 35 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इन कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। ऐसे में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का 19 व 20 फरवरी यानि दो दिन का वेतन निर्वाचन कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने के कारण रोकते हुए इस संबंध में तत्काल अवगत कराने के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है।